स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 दिसंबर से

 


स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 दिसंबर से



नई दिल्ली। सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले दिल्ली के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों व एनडीएमसी स्कूलों में 16 दिसंबर से प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। दसवीं के विद्यार्थियों के लिए जनवरी में एक अतिरिक्त परीक्षा गणित (बेसिक व स्टैंडर्ड) व नेचुरल साइंस की होगी।
 

सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व एनडीएमसी स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर को समाप्त होंगी। सुबह की पाली के स्कूलों में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक व शाम की पाली के स्कूलों में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। इन परीक्षाओं का रिजल्ट छह जनवरी 2020 तक जारी कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 7 फरवरी तक कराने के लिए कहा गया है। ऐसे में निदेशालय उससे पहले प्री बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न करा लेगा।
परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। सीबीएसई पैटर्न पर ही परीक्षाएं होंगी और प्रश्न पत्र भी इसी पैटर्न पर आएंगे, जिससे कि छात्रों की तैयारी बिल्कुल बोर्ड परीक्षा के लिए हो सके। दसवीं के गणित (बेसिक व स्टैंडर्ड) व नेचुरल साइंस के लिए कॉमन प्री बोर्ड की परीक्षा के अलावा एक अतिरिक्त परीक्षा 18 जनवरी व 21 जनवरी को होगी।