चंडीगढ। हरियाणा में नारनौंद क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी (जजपा) के विधायक रामकुमार गौतम इन दिनों बेहद नाराज हैं। नाराजगी की वजह विधानसभा की विधायक गैलरी में उनकी बातचीत का वीडियो बना कर किसी विधायक की तरफ से वायरल किया जाना है। इस मामले में उन्होंने विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को इसकी जांच कराने के लिए शिकायत दे दी है। इस शिकायत में गौतम ने अपने विशेषाधिकार हनन की बात लिखी है। स्पीकर गुप्ता इस पर कानूनी सलाह के बाद तय करेंगे कि इस शिकायत पर क्या कार्रवाई बनती है।
जो भी हो, बातचीत का वीडियो बना कर उसे वायरल करने का मामला तूल पकड़ गया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को विधायकों के ट्रेनिंग सेशन के दौरान विधायक गौतम का वीडियो वायरल हो गया था। उस समय वें विधानसभा की विधायक गैलरी में अन्य विधायकों के साथ बैठे हुए थे।
सभी विधायकों में राजनीतिक चर्चा चल रही थी, तभी वहां अचानक जजपा विधायक रामकुमार गौतम और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच चल रही तनातनी का मामला छिड़ गया। वायरल वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि उन्होंने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां की थीं। इस मामले में गौतम को जननायक जनता पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसका उन्हें दो हफ्ते के भीतर जवाब देना है।
सवाल:- हरियाणा विधानसभा में विधायक गैलरी में आपकी विधायकों के साथ बातचीत का एक वीडियो इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है?जवाब:- यह गलत है, बातचीत का वीडियो वायरल करना धोखा है, ऐसे तो किसी से कोई बात करने का मतलब ही नहीं रह जाएगा।
सवाल:- आपने विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को वायरल हुए वीडियो के मामले में जांच के लिए शिकायत दी है?
जवाब:- हां, मैंने शिकायत दे दी है, यह विशेषाधिकार हनन का मामला है।
सवाल:- वीडियो वायरल करने वाले विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई हो सकती है?
जवाब:- मैंने अपनी शिकायत दे दी है, यह स्पीकर साहब को तय करना है कि क्या कार्रवाई करते हैं।
सवाल:- लेकिन यह मामला तो राजनीतिक गलियारों में दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है?
जवाब:- वैसे तो मैं इस मामले को सार्वजनिक रूप से तूल नहीं देना चाहता, मगर ऐसी हरकत से मैं बहुत ज्यादा आहत हूं। विधानसभा की विधायक गैलरी में आपका कोई वीडियो बना कर वायरल कर देता है, यह बहुत ही गंभीर मामला है। सीधे-सीधे यह एक विधायक के नाते मेरे विशेषाधिकार का हनन है, मैं चाहता हूं कि स्पीकर महोदय को इस मामले में संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करवानी चाहिए और ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए।
सवाल:- आपके बारे में इस तरह की चर्चाएं हैं कि आप विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं?
जवाब:- मैं इस्तीफा क्यों दूंगा, लोगों ने मुझे पांच साल के लिए चुना है, इस्तीफा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
सवाल:- इस तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं कि आपको राज्यपाल बनाया जा सकता है या फिर भाजपा की तरफ से राज्यसभा में भेजा जा सकता है?
जवाब:- बिल्कुल गलत, न मैं राज्यपाल बन रहा और न राज्यसभा में जा रहा हूं, विधायक अपने इलाके के लिए ज्यादा काम कर सकता है।
सवाल:- फिर इस तरह की चर्चाएं कौन चला रहा है?
जवाब:- अफवाहें फैलाने वाले मेरे दुश्मन हैं, वे हरियाणा के भी दुश्मन हैं और देश के भी दुश्मन हैं।
सवाल:- आप उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से नाराज हैं, क्या इसकी वजह मंत्री पद नहीं मिलना ही है?
जवाब:- मंत्री पद की कोई बात ही नहीं है।
सवाल:- यह इसलिए की आपने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु जैसे भाजपा के दिग्गज को हराया था?
जवाब:- मैं तो चुनाव लड़ने का भी इच्छुक नहीं था, चुनाव लड़ने के लिए मुझे खड़ा किया गया।
सवाल:- आप का दावा है कि जजपा के विधायकों की जीत में आप ने बड़ी भूमिका निभाई थी?
जवाब:- जजपा हरियाणा में जितनी सीटों पर जीती है, उनमें मेरा बड़ा योगदान रहा है, जजपा को हरियाणा में नारनौंद और इसके आसपास के क्षेत्रों में ही ज्यादा कामयाबी मिली है।
सवाल:- आपकी नाराजगी को देखते हुए यह अंदाज लगाए जा रहे हैं कि आप जजपा छोड़ सकते हैं?
जवाब:- मैं पार्टी क्यों छोडूंगा? इस पार्टी को हमने ही खड़ा किया है।
हरियाणा के विधायक राम कुमार गौतम का वीडियो वायरल